Posts

Showing posts from February, 2019

कबीर जी कौन है

Image
  कबीर जी कौन है  kabir is god  कबीर जी 250 वर्ष पहले गॉव छुड़ानी में १० वर्ष के बालक गरीब दास जी को उनके खेतो में मिले थे जिन्दा महात्मा के रुप में |  गरीब दास जी अपने ही खेतो में गाय चरा रहे थे उनके साथ और भी ग्वाले थे कबीर जी को जब खाने के लिए कहा गया तो कबीर जी बोले की भाईओं में तो क्वारी गाय का दूध पिता हु तो गरीब दास जी बोले की दूध कहा से मिलेगा तो कबीर जी ने एक क्वारी बछिया पर हाथ रखा और बछिया ने दूध दिया तब कबीर जी ने दूध पिया और सभी को कहा की यह दूध सतलोक से आया है पिलो लेकिन किसी ने भी नहीं पिया तब गरीब दास जी कहा की महात्मा जी लाओ  में पीता हु और गरीब दास जी ने दूध पिया तब कबीर जी ने गरीब दास जी को परमात्मा की जानकारी बताई सतलोक के बारे में बताया और गरीब दास जी को सतलोक लेकर गए जब  गरीब दास जी ने सतलोक में परमात्मा  देखा की जो जिन्दा महात्मा मुझे पृथ्वी  मिले है   ये तो पूर्ण परमात्मा है सतलोक के सुख देखे   हे परमात्मा मुझे तो  रख लो तो परमात्मा ने कहा की मेरे बारे में जानकारी भी तो देनी है जो इस काल के ज...

कबीर जी कौन है

Image
पाँच वर्ष की उम्र में कबीर साहेब 104 वर्ष के स्वामी रामानंद जी के शिष्य बनकर स्वामी रामानंद जी को सतलोक अमर बताया और सतलोक का दर्शन करवाया एक समय रामानंद जी का दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोदी ने कत्ल कर दिया सिकंदर राजा का असाध्य रोग लगा दे  समाप्त कर दिया सिकंदर राजा ने एक गाय के तलवार से 2 टुकड़े करवाए तथा कहा कि आप अपने आप को परमात्मा कहते है तो इस मृत गाय को जीवित करो वह मृत गाय परमेश्वर कबीर जी के हाथ लगाते ही जीवित हो गई एवं कबीर साहिब ने कहा कि  गाय अपनी अम्मा है, इस पर छुरी ना बाय। गरीब दास घी दूध को सर्वोत्तम खाए।। साहेब कबीर की कोई पत्नी नहीं थी सिकंदर लोदी की अज्ञानता हटाने के लिए जो कह रहे थे हम तो आपको भगवान तमान रहेंगे जब इन मुर्दों को जीवित करते फिर कभी साहिब जी ने दो बच्चों कमाल है कमाल अकोमोड़ते से जीवित कर तथा अपना बच्चों के रूप में लालन पालन किया साहेब कबीर के माता पिता भी नहीं थे वे स्वयंभू थे फिर 120 वर्ष तक सत मार्ग वह सतलोक की जानकारी हम सब को देख कर विक्रम संवत 1575(1518) में वे अपने शरीर के साथ परमधाम सतलोक को चले गए यह जानने के लिए देखिए ऋग्...

कबीर जी कौन है

Image
संत कबीर साहेब जी इन पुण्य आत्माओं में परमात्मा को प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि कुल मालिक एक है वह मानव जैसा दिखता है उनका नाम कबीर साहेब है इसका प्रमाण कुरान शरीफ में आयत  नंबर 19 21 52 और 58 मैं अरबी भाषा में है सतगुरु कबीर साहिब पूर्ण भरम हैं कलयुग में परमेश्वर कबीर 1455 1398 काशी बनारस में पूर्णिमा की रात को एक कमल के फूल पर प्रकट हुए थे स्नान करने के लिए जब नीरू नीमा वहां गए तो दंपत्ति को वह परमात्मा शिशु रूप में प्राप्त हुआ काजी धार्मिकता के लिए कुरान शरीफ को परमेश्वर कबीर जी के नामकरण करने के लिए आए तो उस किताब में सभी अक्षर कबीर कबीर कबीर के नाम से हो गए जब काजी ने बार-बार कुरान को उलट-पुलट कर देखा तो परमेश्वर ने कहा कि कलयुग में मेरा नाम कबीर ही रहेगा 5 वर्ष की आयु में कबीर परमेश्वर 104 वर्ष के स्वामी राम देव आनंद के शिष्य बन गए और उन्हें कबीर साहिब ने सतलोक दर्शाया एक समय सिकंदर लोदी ने नाम देव आनंद जी का कत्ल कर दिया सिकंदर राजा ने एक तलवार से गाय के दो टुकड़े कर दिए मरी हुई गाय को उन्होंने कबीर साहिब जी ने हाथ स्पर्श करके जीवित कर दिया ऐसे बहुत से प्रमाण है व...