कबीर जी कौन है
संत कबीर साहेब जी इन पुण्य आत्माओं में परमात्मा को प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि कुल मालिक एक है वह मानव जैसा दिखता है उनका नाम कबीर साहेब है इसका प्रमाण कुरान शरीफ में आयत नंबर 19 21 52 और 58 मैं अरबी भाषा में है सतगुरु कबीर साहिब पूर्ण भरम हैं कलयुग में परमेश्वर कबीर 1455 1398 काशी बनारस में पूर्णिमा की रात को एक कमल के फूल पर प्रकट हुए थे स्नान करने के लिए जब नीरू नीमा वहां गए तो दंपत्ति को वह परमात्मा शिशु रूप में प्राप्त हुआ काजी धार्मिकता के लिए कुरान शरीफ को परमेश्वर कबीर जी के नामकरण करने के लिए आए तो उस किताब में सभी अक्षर कबीर कबीर कबीर के नाम से हो गए जब काजी ने बार-बार कुरान को उलट-पुलट कर देखा तो परमेश्वर ने कहा कि कलयुग में मेरा नाम कबीर ही रहेगा 5 वर्ष की आयु में कबीर परमेश्वर 104 वर्ष के स्वामी राम देव आनंद के शिष्य बन गए और उन्हें कबीर साहिब ने सतलोक दर्शाया एक समय सिकंदर लोदी ने नाम देव आनंद जी का कत्ल कर दिया सिकंदर राजा ने एक तलवार से गाय के दो टुकड़े कर दिए मरी हुई गाय को उन्होंने कबीर साहिब जी ने हाथ स्पर्श करके जीवित कर दिया ऐसे बहुत से प्रमाण है व...
Comments
Post a Comment